देश की खबरें | भारतीय खिलाड़ियों ने एंडरसन की उपलब्धि की तारीफ की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 अगस्त भारत के महान क्रिकेटर अनिल कुंबले और सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उपलब्धि की प्रशंसा की जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गये हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन ने मंगलवार को यहां ड्रा रहे तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया। वह अब सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) के बाद चौथे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़े | Coronavirus Outbreak in UP: योगी सरकार से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मांगा कोरोना से निपटने का एक्शन प्लान, सख्त लॉकडाउन का दिया सुझाव.

कुंबले ने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो जिम्मी, 600 विकेट हासिल करने के लिये। महान तेज गेंदबाज का बेहतरीन प्रयास। क्लब में आपका स्वागत। ’’

मैच ड्रा समाप्त होने के बाद इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने 700 विकेट हासिल करने के इरादे जाहिर किये।

यह भी पढ़े | Rajasthan BSTC Admit Card 2020: राजस्थान BSTC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी, predeled.com पर ऐसे करें डाउनलोड.

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने भी एंडरसन की उपलब्धि के बाद ट्वीट किया, ‘‘जेम्स एंडरसन शानदार। यह उपलब्धि सिर्फ महानता है। 156 टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाज के रूप में खेलने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। आप सभी युवा तेज गेंदबाजों को यह भरोसा दिलाओगे कि महानता हासिल की जा सकती है। ’’

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी एंडरसन की प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो जिम्मी 600 विकेट की शानदार उपलब्धि हासिल करने के लिये। मैंने अभी तक जिन तेज गेंदबाजों का सामना किया है, वह निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)