Rajasthan BSTC Admit Card 2020: राजस्थान BSTC परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी, predeled.com पर ऐसे करें डाउनलोड
परीक्षा/एग्जाम (Photo Credits: Facebook)

Rajasthan BSTC Admit Card 2020: राजस्थान BSTC परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन राजस्थान (Department of Elementary Education Rajasthan) ने हॉल टिकट DEE राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर predeled.com पर जारी किया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे सभी अपना कार्ड predeled.com साईट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि परीक्षा 31 अगस्त 2020 को होगी. इस एग्जाम ऑफलाइन मोड पर कंडक्ट किया जाएगा. जो कि दोपहर 2 से शुरू हो कर शाम 5 बजे तक खत्म होगा. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न यानि की MCQ होंगे.

छात्र इस बात का खास ध्यान रखें कि परीक्षा में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. एग्जाम में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिसमें भाषा में संस्कृत और हिंदी के 30 प्रश्न शामिल हैं. राजस्थान BSTC 2020 परीक्षा हर साल उन उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है, जो डी.एल.एड प्रोगाम में दाखिला लेना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: NEET/JEE Exams 2020: सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नीट-जेईई परीक्षा को लेकर करेंगी अहम बैठक

Rajasthan BSTC Admit Card 2020: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • राजस्थान BSTC परीक्षा के एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले
  • आधिकारिक वेबसाइट Predeled.com पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान BSTC Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक नया विंडो खुलेगा.
  • अब उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें.
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा.
  • अब अपना एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य के लिए अपने कार्ड का हार्ड कॉपी अपने पास अवश्य रखें.

आपको बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी 2020 परीक्षा आयोजित होने के तुरंत बाद आंसर-की जारी कर दिया जाएगा. आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवार को अपना 'उत्तर' चेक कर सकते हैं, साथ ही अगर आपको लगता है कि कोई जवाब गलत है तो वह उसके लिए आब्जेक्शन उठा सकते हैं. इसके बाद उनके आंसर को दोबारा जांचा जाएगा. अगर वह सही पाया जाता है तो उसमें सुधार करने के बाद फिर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. कैंड्डीटे्स इस बात का ध्यान रखें कि आंसर पर आब्जेक्शन उठाने के लिए निर्धारित शुक्ल भी चुकाना होगा.