![Hockey At Asian Games 2023: बांग्लादेश को 12-0 से हराकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम सेमीफाइनल में किया क्वालीफाई Hockey At Asian Games 2023: बांग्लादेश को 12-0 से हराकर भारतीय पुरूष हॉकी टीम सेमीफाइनल में किया क्वालीफाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/10/134-3-380x214.jpg)
Asian Games 2023: हांगझोउ, दो अक्टूबर कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में पूल ए के मैच में बांग्लादेश को 12-0 से हराकर पूल में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम ने पूल चरण के पांच मैचों में 58 गोल किये और सिर्फ पांच गोल गंवाये. इससे पहले भारतीय टीम ने उजबेकिस्तान को 16- 0 से , सिंगापुर को 16-1 से, पाकिस्तान को 10- 2 से और जापान को 4-2 से हराया था. यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में किया क्वालीफाई, बांग्लादेश को 12-0 से हराकर दर्ज की लगातार पांचवीं जीत
भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत (दूसरा, चौथा और 32वां मिनट) और मनदीप सिंह ने (18वां, 24वां और 46वां मिनट) तीन तीन गोल दागे. वहीं अभिषेक (41वां और 57वां) ने दो गोल किये जबकि अमित रोहिदास (28वां) , ललित उपाध्याय (23वां), गुरजंत सिंह (56वां) और नीलाकांता शर्मा (47वां) ने एक एक गोल किये.
बांग्लादेश की टीम भारतीय गोल पर हमले नहीं कर सकी और एक बार फिर भारतीय गोलकीपर मूक दर्शक बने रहे. अब चार अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना पूल बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)