![Indian Cricket Team Visit the PM Sangrahalaya: भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का किया दौरा, देखें वीडियो Indian Cricket Team Visit the PM Sangrahalaya: भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का किया दौरा, देखें वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/02/Prime-Ministers-Museum-380x214.jpg)
Indian Cricket Team Visit the PM Sangrahalaya: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया जो देश के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक अनूठा संग्रहालय है. प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारियां और चीजें मौजूद हैं. भारतीय ने रविवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में छह विकेट की जीत से बॉर्डर गावस्कर ट्राफी बरकरार रखी. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय वनडे टीम की घोषणा, पहले मैच से नदारद रहेंगे रोहित शर्मा, पंड्या के हाथों में होगी टीम की कमान
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने संग्रहालय में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित कई खिलाड़ियों की फोटो की सीरीज साझा की.
प्रधानमंत्री संग्रहालय पिछले साल अप्रैल में आम जनता के लिये खोला गया था जिसमें देश की आजादी के बाद से बने भारतीय प्रधानमंत्रियों के योगदान के बारे में जानकारी मौजूद हैं.
देखें वीडियो-
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘संजोने के लिए एक यात्रा. टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया, जो भारत के प्रधानमंत्रियों को समर्पित एक अद्वितीय संग्रहालय है, जिसमें स्वतंत्रता के बाद भारत की यात्रा को दर्शाया गया है.’’ भारत अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में खेलेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)