IND vs CAN, Match Abandoned Due To Wet Outfield: गीली आउटफील्ड के कारण भारत बनाम कनाडा मैच रद्द, नहीं हुआ टॉस
टीम इंडिया और कनाडा (Photo Credits: Twitter)

लॉडरहिल (अमेरिका): गीली आउटफील्ड के कारण शनिवार को यहां भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्व कप ग्रुप मैच एक भी गेंद खेले बिना रद्द हो गया. भारत का यह अंतिम ग्रुप मैच था. दोनों टीमों को एक एक अंक मिला.

भारत तीन मैच में जीत से पहले ही ग्रुप ए से सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर चुका है. भारतीय टीम अब सुपर आठ में 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी. वहीं कनाडा की टीम बाहर हो चुकी है. IND vs CAN, 33rd Match Live Score Update: बारिश की भेंट चढ़ा टीम इंडिया और कनाडा का मुकाबला, बिना टॉस के रद्द हुआ मैच

टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) होना था. लेकिन भारतीय समयानुसार रात के आठ बजे और दूसरी बार नौ बजे पिच का मुआयना करने के बाद अंपायरों ने इसे रद्द करने का फैसला किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)