देश की खबरें | भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़ रही, मृत्यु दर में आ रही कमी: स्वास्थ्य मंत्रालय
जियो

नयी दिल्ली, एक जून केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर में सुधार हो रहा है और यह वर्तमान में 48.19 प्रतिशत है तथा मृत्यु दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है और यह फिलहाल 2.83 प्रतिशत है।

इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,90,535 तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 5,394 हो गई।

यह भी पढ़े | Nisarga Cyclone: गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के CM ठाकरे और गुजरात के सीएम रूपाणी से की बात, राज्यों में NDRF की टीमें तैनात.

देश में सोमवार सुबह आठ बजे तक एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 8,392 मामले तथा मौत के 230 मामले सामने आए।

भारत अब अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद विश्व में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित सातवां देश बन गया है।

यह भी पढ़े | कोरोना के पुणे में पिछले 24 घंटे में 76 नए मरीज पाए गए, 8 की मौत: 1 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

देश में इस समय महामारी के इलाजरत मामलों की संख्या 93,322 है और 91,818 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इनमें से 4,835 लोग पिछले 24 घंटों में ठीक हुए हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर दिनों-दिन बढ़ रही है और यह 48.19 प्रतिशत तक पहुंच गई है।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 15 अप्रैल तक 11.42 प्रतिशत थी जो तीन मई तक बढ़कर 26.59 प्रतिशत हो गई। 18 मई तक यह 38.29 प्रतिशत हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के 93,322 सक्रिय मामले हैं जो बेहतर चिकित्सा निगरानी में हैं।

इसने कहा कि विश्व की 6.19 प्रतिशत मृत्यु दर के विपरीत देश में मृत्यु दर 2.83 प्रतिशत है।

पंद्रह अप्रैल को मृत्यु दर का आंकड़ा 3.30 प्रतिशत था जो तीन मई तक गिरकर 3.25 रह गया और 18 मई तक आगे और गिरकर यह 3.15 प्रतिशत तक रह गया।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश में मृत्यु दर में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा सकती है। कम मृत्यु दर होने का श्रेय केंद्रित निगरानी, समय पर मामलों की पहचान और मामलों के बेहतर चिकित्सकीय प्रबंधन को जाता है।’’

इसने कहा, ‘‘विशेष रूप से दो चीजें दिख रही हैं। एक तरफ, ठीक होने की दर बढ़ रही है, दूसरी ओर मृत्यु दर में कमी आ रही है।’’

मंत्रालय ने कहा कि देश में 472 सरकारी और 204 निजी प्रयोगशालाओं (कुल 676 प्रयोगशालाओं) के जरिए परीक्षण क्षमता में वृद्धि हुई है। अब तक कुल 38,37,207 नमूनों की जांच की गई है, जबकि 1,00,180 नमूनों की जांच कल की गई।

सर्वाधिक मौतों वाले देशों की मृत्यु दर प्रस्तुत करते हुए मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में 1,01,567 लोगों की मौत के साथ मृत्यु दर 5.92 प्रतिशत और ब्रिटेन में 38,376 मौतों के साथ मृत्यु दर 14.07 प्रतिशत है।

इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्राजील में क्रमश: 33,340, 29,043, 28,717 और 27,878 मौतों के साथ मृत्यु दर क्रमश: 14.33, 12.12, 19.35 और 5.99 प्रतिशत है।

मेक्सिको, जर्मनी और कनाडा में क्रमश: 9,415, 8,500 और 6,996 लोगों की मौत के साथ मृत्यु दर क्रमश: 11.13, 4.68 और 7.80 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)