नई दिल्ली:- निसर्ग तूफान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात ( Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की. वहीं चक्रवाती तूफान निसर्ग को देखते हुए NDRF की 21 टीमें दोनों राज्यों में तैनात हैं और 10 टीमें स्टैंडबाय पर हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने इसके साथ-साथ दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक की, जिसमें चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarga Cyclone) के चलते सभी केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें आवश्यक संसाधनों का विवरण देने के लिए कहा है. गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट है. तीन जून को समंदर तट से तूफान टकराएगा.
मौसम विभाग ने उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तट के लिए एक 'येलो' चेतावनी जारी की किया है. आईएमडी ने आगाह किया कि चक्रवाती तूफान निसर्ग मुंबई सहित महाराष्ट्र के तटीय जिलों को गुजरात और अन्य पड़ोसी राज्यों से अधिक प्रभावित करेगा. अरब सागर में डिप्रेशन तीव्र होकर एक गंभीर चक्रवाती तूफान निसर्ग में परिवर्तित होने वाला है. तूफान के मद्देनजर समंदर में मछुवारों के जाने पर रोक लगा दी गई है.
ANI का ट्वीट:-
Union Home Minister Amit Shah held video conference meeting with CMs of Gujarat&Maharashtra & Administrator of Dadra&Nagar Haveli & Daman&Diu, and assured them all Central help in view of #NisargaCyclone. HM asked them to spell out in details the requirements&resources needed:GoI https://t.co/5rc87Xc8Pk
— ANI (@ANI) June 1, 2020
गौरतलब हो कि चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद एक और निसर्ग तूफान का खतरा सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गई है. इससे पहले ओडिशा तट को पार करने और पश्चिम बंगाल तट पर अम्फान दस्तक देने के बाद राज्य के तटीय क्षेत्रों में तबाही का मंजर छोड़ा था. अम्फान तूफान के कारण दोनों राज्यों में तबाही का मंजर देखा गया था और कई लोगों की मौत हो गई थी.