01 Jun, 23:52 (IST)

मीडिया के हवाले से खबर हैं कि संगीतकार वाजिद अली खान के निधन के बाद उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

01 Jun, 23:37 (IST)

बीएसएफ ने अटारी के पास पुलिस चेकपोस्ट से एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है.वह बिना पासपोर्ट के ही कोलकाता आया था. उसके बाद वहां से अटारी पहुंचा था. आरोपी का कहना है कि वो कराची की एक महिला से प्यार करता है.

01 Jun, 23:04 (IST)

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के गांव में एक पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित पाया गया

01 Jun, 23:01 (IST)

CNG की कीमतें कल से दिल्ली में 43 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने कीमत में 1 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की

01 Jun, 22:09 (IST)

बिहार में इस साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रचार का बिगुल अगले सप्ताह फूंकने की तैयारी कर ली है. केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह 9 जून वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे

01 Jun, 22:06 (IST)

राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 के राजस्थान में 269 मरीज पाए गए हैं. पॉजिटिव मामले बढ़कर 9100 हो गए हैं .

01 Jun, 21:26 (IST)

सोमवार को कोरोना वायरस के मुंबई में 76 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 8 लोगों की मौत भी हुई हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार इस तरह पुणे में मरने वालों की संख्या जहां बढ़कर 345 हो गई हैं. वहीं पॉजिटिव मामले 7826 अब तक दर्ज किये जा चुके हैं.

01 Jun, 21:17 (IST)

मुंबई में कोरोना के सोमवार को 1413 नए मामले पाए गए हैं. वहीं इस महामारी से 40 लोगों की मौत भी हैं. इस तरफ मुंबई में कोरोना वायरस मामले बढ़कर 40,877 पहुंच गया है.

01 Jun, 21:12 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में सोमवार को 2361 नए मरीज पाए गए. वहीं 76 लोगों की मौत हुई हैं. इस तरफ राज्य में अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या जहां बढ़कर 2362 हो गई हैं. वहीं पीड़ितों की संख्या बढ़कर 70,013 हो गई हैं.

01 Jun, 19:53 (IST)

मुंबई के धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस के 34 नए मरीज पाए गए, इस तरफ इस महामारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1805 हो गई है.

Load More

आज से देश में जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आएगी. लॉकडाउन 5.0 के तहत नई शुरुआत होने जा रही है. 24 मार्च से देश में जारी लॉकडाउन के आज पांचवें चरण की शुरुआत हो रही है, जिसे अनलॉक-1 का नाम दिया गया है. इसके तहत कई तरह की छूट आज से देशभर में लागू होंगी और लॉकडाउन नियमों को सिर्फ कोरोना प्रभावित कंनेटमेंट ज़ोन तक रखी जाएगी. वहीं देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या अबतक 1.80 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.

बताते चले कि अनलॉक-1 के तहत सभी सरकारी ऑफिस शिफ्ट के तहत खोले जायेंगे. इसके बाद सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. 30 लोगों की इजाजत के साथ बैंकट हॉल खोले जायेंगे. वहीं गाइडलाइन्स के साथ सैलून, ब्यूटी पार्लर खुलेंगे. पार्क को खोलने की मिली इजाजत. टू व्हीलर और फोर व्हीलर वालों को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी. प्रदेश में रोडवेज़ बसें चल सकेंगी, लेकिन ड्राइवरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना होगा जबकि 8 जून से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्तरां खुल पाएंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं कर्नाटक सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लॉकडाउन में छूट देने का रास्ता साफ करते हुए राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी रोक हटा दी. लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत के साथ ही आज से 200 नई ट्रेनें भी पटरी पर दौड़ने लगेंगी. कुल मिलाकर 230 ट्रेनें यात्रियों के लिए 1 जून से उपलब्ध रहेंगी.