मस्कट, 11 दिसंबर: गत चैंपियन भारत को बुधवार को यहां महिला जूनियर एशिया कप के अपने तीसरे मैच में तीन बार की विजेता चीन से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला 2012 के फाइनल का दोहराव था जिसमें भारत ने मौके बनाकर पहले दो क्वार्टर में दबदबा बनाया. लेकिन टीम कोई गोल नहीं कर सकी. यह भी पढें: Pro Kabaddi League 2024: जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को 42-29 से हराया, प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत की अपनी स्थिति
चीन ने तीसरे क्वार्टर में आक्रामकता दिखाई जिसमें कप्तान तान जिनझुआंग (32वें) ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया और वांग लिहांग (42वें) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई.
भारत के लिए टूर्नामेंट की शीर्ष गोल स्कोरर दीपिका ने 56वें मिनट में गोल कर हार का अंतर कम किया. चीन नौ अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष स्थान पर रहा जबकि भारत छह अंकों के साथ मलेशिया के समान दूसरे स्थान पर रहा.
भारत गुरुवार को अपने चौथे और अंतिम लीग मैच में थाईलैंड से भिड़ेगा. गत चैंपियन ने इससे पहले पांच टीमों के टूर्नामेंट के अपने पहले दो मैचों में बांग्लादेश को 13-1 और मलेशिया को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.
सेमीफाइनल शनिवार को होंगे जबकि फाइनल रविवार को होगा. भारत ने जापान में आयोजित पिछले चरण में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर खिताब जीता था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)