Pro Kabaddi League 2024: जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को 42-29 से हराया, प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत की अपनी स्थिति
Jaipur vs Pune (Photo:@ProKabaddi)

पुणे, 10 दिसंबर: कप्तान अर्जुन देशवाल (13 अंक) के शानदार खेल के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के अपने अहम मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 42-29 से हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाये रखा है. जयपुर पिंक पैथर्स मंगलवार को मिली जीत के बाद 18 मैचों में 54 अंक के साथ छठे स्थान पर है. उसके और दूसरे स्थान पर काबिज पटना पाइरेट्स में सिर्फ चार अंक का फासला है. यह भी पढें: South Africa vs Pakistan 1st T20 2024 Scorecard: पहले टी20 में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हराया, जॉर्ज लिंडे ने झटके 4 विकेट; डेविड मिलर ने खेली ताबड़तोड़ पारी

गुजरात की टीम 18 मैचों में 34 अंक के साथ 12 टीमों की तालिका में 11वें पायदान पर है.

जयपुर की टीम की जीत में ‘रेड मशीन’ देशवाल को नीरज नरवाल (आठ अंक) का शानदार साथ मिला. अंकुश राठी ने भी पांच अंक के साथ टीम की जीत में योगदान दिया.

गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान गुमान सिंह और राकेश ने नौ-नौ अंक जुटाये. शाम के दूसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 44-29 से हराया. बंगाल की जीत के नायक विश्वास एस (14 अंक) रहे. उन्हें प्रणय राणे (नौ अंक) , नीतीश कुमार (सात अंक) कप्तान फजल अत्राचली (सात अंक) का अच्छा साथ मिला.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)