नयी दिल्ली, तीन जनवरी भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के संयुक्त विकास, द्विपक्षीय व्यापार एवं आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों और कृषि एवं कुछ अन्य क्षेत्रों में सहयोग के संभावित क्षेत्र तलाशने सहित विभिन्न विषयों पर शुक्रवार को गहन बातचीत की।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में आयोजित 19वें भारत-ईरान विदेश कार्यालय वार्ता में ईरानी पक्ष ने नयी दिल्ली से ईरानी कच्चे तेल की खरीद फिर शुरू करने के उपाय तलाशने का अनुरोध किया।
अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत ने 2019 के मध्य में तेहरान से कच्चे तेल की खरीद बंद कर दी थी।
वार्ता में ईरानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप विदेश मंत्री माजिद तख्त रवांची, जबकि भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने किया।
रवांची ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच चर्चा द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा मौजूदा क्षेत्रीय चुनौतियों पर केंद्रित रही।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमने द्विपक्षीय संबंधों, चाबहार बंदरगाह के विकास में प्रगति और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। उम्मीद है कि विदेश विभाग स्तरीय वार्ता हमारी साझेदारी को गति देगा।”
ऊर्जा संपन्न ईरान के दक्षिणी तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित चाबहार बंदरगाह का विकास भारत और ईरान द्वारा कनेक्टिविटी और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)