नयी दिल्ली, 24 जनवरी भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि ब्रिटेन सरकार अभिनेत्री कंगना रनौत की नयी फिल्म ‘‘इमरजेंसी’ की वहां स्क्रीनिंग में व्यवधान डालने में कथित तौर पर संलिप्त भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी और उपयुक्त कार्रवाई करेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनिंदा रूप से लागू नहीं किया जा सकता और इसमें व्यवधान डालने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
ऐसी खबरें हैं कि उत्तर-पश्चिम लंदन, वॉल्वरहैम्प्टन, बर्मिंघम, स्लो, स्टेंस और मैनचेस्टर में फिल्म की स्क्रीनिंग में व्यवधान डाला गया।
जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने ऐसी कई रिपोर्ट देखी हैं कि कई सिनेमाघरों में 'इमरजेंसी' फिल्म के प्रदर्शन में कैसे व्यवधान डाला जा रहा है।’’
उन्होंने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक विरोध-प्रदर्शन और डराने-धमकाने की घटनाओं के बारे में ब्रिटेन सरकार के समक्ष निरंतर चिंता जताते रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करेगा।’’
जायसवाल ने कहा कि लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग भारतीय समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण के लिए उनके संपर्क में है।
उन्होंने कहा,‘‘हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन की ओर से इस मामले में कड़ी और उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY