Vijay Mallya Extradition: भारत ने ब्रिटेन से जल्द से जल्द माल्या और नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने को कहा
भारतीय तिरंगा (फोटो क्रेडिट- ANI)

लंदन (London), 5 नवंबर: भारत (India) के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और ब्रिटेन (Britain) की गृह मंत्री प्रीति पटेल (Priti Patel) के बीच लंदन में हुई बैठक के दैरान किंगफिशर एयरलाइन (Kingfisher Airline) के पूर्व प्रमुख विजय माल्या (Vijay Malya) को जल्द से जल्द भारत प्रत्यर्पित किए जाने पर चर्चा हुई. ब्रिटेन से माल्या को भारत लाने संबंधी सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. यूरोप (Europe) के तीन देशों की अंतिम दौर की यात्रा में श्रृंगला ब्रिटेन के कई मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

उन्होंने पटेल और दक्षिणी एशिया (South Asia) के लिए ब्रिटेन के कार्यालय मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद (Taarikh Ahmed) से मंगलवार को कई अन्य मुद्दों के साथ ही भगोड़े माल्या को भारत लाकर न्याय के कठघरे में खड़ा करने के संबंध में भी चर्चा की.

यह भी पढ़े: नीरव मोदी प्रत्यपर्ण मामले में सुनवाई कर रही लंदन की अदालत में भारत के सबूत स्वीकार्य.

उन्होंने इस दौरान नीरव मोदी को भी प्रत्यर्पित किए जाने का मुद्दा इन दोनों के समक्ष उठाया.