AFC U-20 Women's Asian Cup: भारत एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर में ग्रुप डी में

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल : भारत को सोमवार को कुआलालंपुर में निकाले गए ड्रॉ के बाद एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप के ग्रुप डी में म्यांमार, इंडोनेशिया और तुर्कमेनिस्तान के साथ रखा गया. म्यांमार छह से 10 अगस्त के बीच एकल राउंड रोबिन प्रारूप में क्वालीफायर के ग्रुप डी की मेजबानी करेगा.

कुल 33 टीम को आठ समूहों में विभाजित किया गया है. ग्रुप ए में पांच टीम हैं जबकि बाकी सात में चार-चार टीम को जगह मिली है. ग्रुप विजेता और तीन सर्वश्रेष्ठ उपविजेता के साथ अंतिम दौर का मेजबान थाईलैंड एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप के 12वें टूर्नामेंट की 12 टीम की सूची को पूरा करेंगे. यह भी पढ़ें : BAN vs ZIM 2nd Test 2025 Day 1 Scorecard, Tea Break: चाय ब्रेक तक ज़िम्बाब्वे ने 2 विकेट खोकर बनाए 161 रन, सीन विलियम्स, निक वेल्च ने ठोका, बांग्लादेश को विकेट की तलाश, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप से शीर्ष चार टीम 2026 फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप 2024 तक आठ टीम का टूर्नामेंट था जिसे 2026 से 12 टीम की प्रतियोगिता कर दिया गया है.