मध्य प्रदेश में शराब कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
इनकम टैक्स (Photo Credits: Pixabay)

दमोह, 6 जनवरी : आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शराब और परिवहन के स्थानीय व्यवसायी शंकर राय और उनके भाइयों के ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि उन्होंने छापेमारी के कारणों का खुलासा नहीं किया. सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों सहित 200 कर्मियों द्वारा व्यवसायी शंकर राय और उनके भाइयों कमल राय, राजू राय और संजय राय के विभिन्न परिसरों की तलाशी ली जा रही है.

आयकर विभाग जबलपुर सर्किल की अतिरिक्त आयुक्त मुनमुन शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि शंकर राय और उनके भाइयों के परिसरों पर छापेमारी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, राय परिवार, शराब और सार्वजनिक परिवहन के कारोबार से जुड़ा है. यह परिवार बसों का संचालन करता है और दमोह में पेट्रोल पंप भी संचालित करता है. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु सरकार की ओर से कॉलेजों को बंद करने की घोषणा के बाद छात्र, शिक्षक चिंतित

शर्मा ने कहा कि छापेमारी शुरु करने के बाद राजू राय की पत्नी साधना ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की. इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए जबलपुर रेफर किया गया.