अबुधाबी, एक अक्टूबर मुंबई इंडियंस के हरफनमौला कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के मैच में हार्दिक पंड्या के साथ आखिरी 23 गेंद में 67 रन जो़ड़ने के बाद कहा कि उन्हें पता था कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है ।
मैन आफ द मैच पोलार्ड ने कहा ,‘‘ आपको हालात के अनुरूप खेलना है । गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि हर ओवर में कितने रन बना सकते हैं ।’’
यह भी पढ़े | KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: मुंबई इंडियंस ने अबू धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रन से हराया.
उन्होंने कहा ,‘‘ आज हार्दिक ने आकर अपनी ताकत दिखाई । हमें पता है कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है ।’’
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारना होगा । उन्होंने तीसरी हार के बाद कहा ,‘‘ मैं यह नहीं कहूंगा कि यह कुंठित करने वाली हार है लेकिन मायूसी तो है ।’’
यह भी पढ़े | KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: रोहित शर्मा ने की सुरेश रैना के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी.
उन्होंने कहा ,‘‘ हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे । इस मैच में हमने कुछ गलतियां की । उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे । एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक हरफनमौला जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके । हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे ।’’
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने डैथ ओवरों में पंजाब की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रहे लेकिन पंजाब की गेंदबाजी को देखकर हमें अनुमान था कि हम इसकी भरपाई कर लेंगे ।पोलार्ड और हार्दिक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और उन्हें फार्म में देखकर अच्छा लगा ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)