KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 13वें मुकाबले में आज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 45 गेंद में 70 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान आठ चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए.
शर्मा ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान दो बड़े कीर्तिमान स्थापित किए. जी हां वो अपनी पारी का पहला चौका जड़ते ही आईपीएल टूर्नामेंट में पांच हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले इस खास उपलब्धि को केवल विराट कोहली (Virat Kohli) और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हासिल किया था. इसके अलावा उन्होंने आज अपने आईपीएल करियर का 38वां अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही वो आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में सुरेश रैना के साथ सयुंक्त रूप से दुसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: Rohit Sharma का आईपीएल में धमाल, 5 हजार रन बनाने वाले बनें तीसरे खिलाड़ी
बता दें कि आईपीएल में सुरेश रैना ने 193 मैच खेलते हुए 189 इनिंग्स में 38 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि शर्मा ने भी आज अपनी इस शानदार पारी के साथ 38वां अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल में उनसे आगे अब केवल डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 129 मैच खेलते हुए 129 इनिंग्स में सर्वाधिक 44 अर्धशतक लगाए हैं.