ओडिशा में COVID-19 के मामले 31 हजार के पार, वैश्विक महामारी के कारण 177 लोगों की हुई मौत
कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

भुवनेश्वर, 31 जुलाई: ओडिशा में कोविड-19 (Covid-19) के 1,499 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,000 के पार चली गई जबकि आठ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 177 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 31,877 है. जिन आठ और लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा है उनमें से चार की गंजम जिले और एक-एक मरीज की गजपति, खुर्दा, नयागढ़ और सुंदरगढ़ में मौत हुई.

अधिकारी ने बताया, "दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई." उन्होंने बताया कि राज्य के 30 में से 29 जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले में 368 नए मामले आए. इसके बाद खुर्दा में 214, क्योंझर में 81 और सुंदरगढ़ में 75 लोग संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कहा- ऑक्सफोर्ड के COVID-19 टीका के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण प्रोटोकॉल को किया जाए संशोधित

कोरोना वायरस के कुल 31,877 मरीजों में से 19,746 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब भी 11,917 लोग संक्रमित हैं. अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 14,335 नमूनों की जांच की गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)