नोएडा, 30 मई : उत्तर प्रदेश में गौतबुद्धनगर जिले के थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने एक इमारत की 16वीं मंजिल से कथित रूप से छलांग लगाकर बृहस्पतिवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान आर्यन शर्मा के तौर पर हुई है और वह गौर सिटी सेंटर के एक अपार्टमेंट में रहते थे और मानसिक तनाव से पीड़ित थे.
उन्होंने बताया कि शर्मा ने इमारत की 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी और वह तीसरी मंजिल पर गिरे. प्रवक्ता ने बताया कि घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट और थाना बिसरख पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.













QuickLY