देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में बाढ़ के हालात में सुधार, 17 जिलों के 893 गांव अब भी प्रभावित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 27 अगस्त उत्तर प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है लेकिन अब भी राज्य के 17 जिलों के 893 गांव प्रभावित हैं।

प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और 17 जिलों के 893 गांव बाढ़ प्रभावित हैं। इनमें से 562 गांव पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिर गए हैं।

यह भी पढ़े | रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को लेकर हमारा कमिटमेंट सिर्फ बातचीत या कागजों तक ही सीमित नहीं- पीएम मोदी: 27 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि स्थिति में थोड़ा सुधार है। बुधवार को राज्य के 19 जिलों के 922 से ज्यादा गांव सैलाब से प्रभावित थे और 571 पूरी तरह बाढ़ के पानी से घिरे थे ।

गोयल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में अंबेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, फर्रूखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, मऊ, शाहजहांपुर और सीतापुर शामिल है ।

यह भी पढ़े | Muzaffarpur shelter home case: मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामले में ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, सरकारी फंड का गलत दुरुपयोग करने का आरोप.

राहत आयुक्त ने बताया कि पीलीभीत और संतकबीर नगर जिलों में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है ।

उन्होंने बताया कि पलियां कला लखीमपुर खीरी में शारदा नदी, श्रावस्ती में राप्ती नदी, अयोध्या में सरयू नदी और बलिया में तुर्तीपार का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है ।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नदियों के जलस्तर की निगरानी की रखी जायें तथा आसपास के गांवो में पानी भरने के पूर्व ही मुनादी कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जायें ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)