‘Impact’ Player Rules: रोमांचक क्रिकेट लेकिन इसने ‘आल राउंडर’ की भूमिका कम कर दी, लखनऊ सुपर जायंट्स के सलाहकार एडम वोग्स का बयान
Adam Voges (Photo Credit: IPL/BCCI)

चेन्नई, 24 अप्रैल: लखनऊ सुपर जायंट्स के सलाहकार एडम वोग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी नियम के लिए चल रही बहस में शामिल होते हुए कहा कि उन्हें आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में ‘पावर सर्ज’ जैसा नियम ज्यादा पसंद आता है जिसमें बल्लेबाजी टीम को क्षेत्ररक्षण पांबदियों के दो ओवर के चरण पर फैसला करने का मौका मिलता है. यह भी पढ़ें: Video: लखनऊ फैन ने चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई के समर्थकों के बीच किया डांस, वीडियो हुआ वायरल

‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी नियम पिछले सत्र में शामिल किया गया था और इस सत्र में इसे लेकर काफी बहस चल रही है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित काफी खिलाड़ी इसे आल राउंडरों के लिए नुकसानदायक करार कर रहे हैं.

वोग्स भी इस बात से सहमत हैं और उन्होंने कहा कि यह नियम क्रिकेट को रोमांचक तो बना रहा है लेकिन इससे आल राउंडर खिलाड़ियों को नुकसान पहुंच रहा है.

इस आस्ट्रेलियाई ने मंगलवार रात चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली छह विकेट की जीत के बाद कहा, ‘‘टूर्नामेंट में काफी बड़े स्कोर बन रहे हैं और टीम के लिए मजबूत बल्लेबाज सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर रहे हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से इससे क्रिकेट के रोमांच का स्तर बढ़ गया है लेकिन इससे मैच में आल राउंडर की भूमिका और उनका प्रभाव थोड़ा कम हो जाता है. आल राउंडर हमेशा टीम को संतुलन प्रदान करते हैं और शायद वे ‘इम्पैक्ट सब’ के साथ इतने महत्वपूर्ण नहीं रह गये हैं. ’’

आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में ‘पावर सर्ज’ के नियम से तुलना के बारे में पूछने पर वोग्स ने कहा कि इससे मुकाबला दिलचस्प हो जाता है और उन्हें यह नियम पसंद आता है. आईपीएल में जहां पारी के शुरू में छह ओवर का पावरप्ले होता है तो वहीं बीबीएल में चार ओवर का पावरप्ले होता है.

‘पावर सर्ज’ सर्कल के बाहर केवल दो क्षेत्ररक्षकों का दो ओवर का चरण होता है जिसे बल्लेबाजी टीम अपनी पारी के 11वें ओवर के बाद किसी भी समय मांगती है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमारे यहां ‘पावर सर्ज’ का नियम पसंद आता है। इससे मैच थोड़ा दिलचस्प हो जाता है. लक्ष्य का पीछा करते हुए आपको कभी भी ऐसा नहीं लगता कि आप मैच से बाहर हो. लेकिन हमने इस दौरान काफी विकेट गिरते हुए भी देखे हैं. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)