तिरुवनंतपुरम, 8 जून : दक्षिण-पश्चिम मानसून के लगातार आगे बढ़ने के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को केरल में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावाना जताई. आईएमडी के अनुसार, तिरुवनंतपुरम जिले में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ ही 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
उसने कहा कि कोल्लम, पथनमथिट्टा और त्रिशूर जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश और 40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने दक्षिणी राज्य के अन्य सभी जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई है. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि तिरुवनंतपुरम में अरुविक्करा बांध के गेट को शनिवार सुबह 25 सेमी तक ऊंचा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले घंटों में गेट और ऊंचे किए जा सकते हैं तथा आसपास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.