Illegal Sand Mining Case: आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने निलंबित थानाध्यक्ष के दो ठिकानों पर छापा मारा
पुलिस (Photo Credits: Facebook/File)

पटना, 27 अक्टूबर : बिहार राज्य आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने मंगलवार को अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार को लेकर सारण जिला के डोरीगंज के निलंबित थानाध्यक्ष संजय प्रसाद के विभिन्न ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा. ईओयू के अपर पुलिस महानिदेशक नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि संजय प्रसाद इस गैर कानूनी धंधे में विचौलियों से सांठ-गांठ की बात सामने आने एवं उनके द्वारा आय से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के संबंध में प्राप्त सूचना के सत्यापन के क्रम में आय के ज्ञात स्रोत से अधिक परिसम्पति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर संजय के विरूद्ध अप्रत्यानुपातिक धनार्जन करने संबंधी आर्थिक अपराध थाना में 25 अक्टूबर को एक कांड दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि संजय 2009 बैच के सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक हैं. ये मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं सारण जिले में पदस्थापित रहे हैं और वर्तमान में निलंबित हैं. खान ने बताया कि संजय की नियुक्ति तिथि 30 जून 2009 है और उनको वेतन मद में लगभग 60 लाख रुपये प्राप्त होना अनुमानित है. उन्होंने बताया कि संजय द्वारा अपने पदस्थापन वाले जगहों से ना केवल नकद रकम अपने बैंक खाते में लिया गया है बल्कि मई 2015 से अक्टूबर 2017 के बीच वेतन खाते से एक रुपये की भी निकासी नहीं की गई है.

खान ने बताया कि संजय ने अपने पद एवं प्रभाव का दुरूपयोग कर स्थानीय लोगों को नकद रकम देकर उनके खाते से अपने खाते में पैसे भी अंतरित कराये हैं. उन्होंने बताया कि सजंय ने अपनी पत्नी के नाम से मुजफ्फरपुर जिला के काजी मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत छपरा लोदी माड़ीपुर में 1725 वर्गफीट का भूखण्ड क्रय किया है जिसमें इन्होंने करीब 29.80 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. इनकी पत्नी तथा इनके बैंक खाते में करीब 7.10 लाख रुपये जमा पाये गये हैं. खान ने बताया कि संजय ने जीवन बीमा पॉलिसियों में करीब 11,24,914 रुपये का निवेश किया है. इसके अतिरिक्त इनके स्वामित्व में करीब डेढ लाख रुपये की दो मोटरसाईकिल पायी गयी है. उन्होंने बताया कि संजय की कुल चल एवं अचल परिसम्पत्ति करीब 49,64,914 रुपये तथा कुल अनुमानित व्यय करीब 35,18,030 रुपये पायी गयी है. खान ने बताया कि संजय द्वारा आय के वास्तविक ज्ञात स्रोतों से करीब 24,82,944 रुपये अधिक की परिसम्पत्तियां पायी गयी हैं जो करीब 41 प्रतिशत अधिक है. यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price: भविष्य में पेट्रोल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर होगी- गोवा भाजपा नेता

उन्होंने बताया कि संजय के पश्चिम चम्पारण जिला के साठी थाना अंतर्गत समहौता गांव स्थित पैतृक आवास मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में ईओयू की अलग-अलग टीम द्वारा मंगलवार को छापेमारी की गयी. खान ने बताया कि तलाशी में मुजफ्फरपुर स्थित आवास से भूखण्ड निबंधन में व्यय की गयी 71 लाख रुपये संबंधी दस्तावेज जब्त किये गये हैं तथा नगद राशि 2.30 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. स्पष्टतः भूखण्ड निबंधन में मूल्य कम दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि संजय के बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है. अग्रतर अनुसंधान में उनके द्वारा अर्जित अन्य चल एवं अचल परिसम्पतियों की भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है.