देश की खबरें | अगर हम तृणमूल में शामिल होते हैं तो ‘कठोर कम्युनिस्ट रुख’ अपनाना होगा : विधायक अनवर

तिरुवनंतपुरम, सात दिसंबर केरल विधानसभा में नीलांबर सीट से निर्दलीय विधायक पी. वी. अनवर ने शनिवार को कहा कि यदि उनका सामाजिक समूह डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल (डीएमके) तृणमूल कांग्रेस में शामिल होता है तो राज्य में ‘‘ कठोर कम्युनिस्ट विरोधी रुख’ अपनाया जाएगा।

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अनवर से नाता तोड़ लिया है। अनवर ने कहा कि यदि उनका समूह केरल में कड़ा वाम विरोधी रुख अपनाता है तो इसके लिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने कहा कि यदि उनका समूह तृणमूल में शामिल हो जाता है तो यह फासीवाद विरोधी और कम्युनिस्ट विरोधी हो जाएगा।

अनवर ने कहा, ‘‘यदि हम तृणमूल कांग्रेस में शामिल होते हैं तो हमें भी उनके जैसा ही रुख अपनाना होगा। वह दोनों ही फासीवाद विरोधी और कम्युनिस्ट विरोधी है। इसलिए हमें भी कड़ा वाम विरोधी रुख अपनाना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद हम देखेंगे कि इससे किसे नुकसान होगा और किसे फायदा होगा। मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं। इसके लिए पिनराई विजयन जिम्मेदार होंगे।’’

माकपा ने वामपंथी पार्टी, विजयन और उनके कुछ करीबी विश्वासपात्रों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद अनवर से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद से अनवर तृणमूल से जुड़ने के लिए चर्चा कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)