निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हुआ तो भाजपा सत्‍ता से बाहर हो जाएगी : मायावती
Credit-Twitter X

गोरखपुर (उप्र), 25 मई : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को दावा किया कि अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुआ तो भाजपा और उनके सहयोगी सत्ता से बाहर हो जाएंगे. बसपा प्रमुख मायावती ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार जावेद सिमनानी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली में कहा, ‘‘जैसे लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस अपनी गलत नीतियों के कारण देश और राज्यों में सत्ता से बाहर हो गयी, उसी तरह भाजपा भी सत्ता से बाहर हो जाएगी बशर्ते निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हो और वोटिंग मशीन में कोई गड़बड़ी न हो.’’ मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उसने बसपा सरकार में बहुजन नेताओं के नाम पर रखे गए जिलों के नाम बदल दिए.

उन्होंने कहा, ‘‘जब सपा सत्ता में थी तो उसने उन जिलों और संस्थानों के नाम बदल दिए जो हमने अपने संतों और गुरुओं के नाम पर बनाए थे. इससे इन संतों और गुरुओं के प्रति उनकी (सपा की) बुरी मंशा का पता चलता है.’’ बसपा प्रमुख ने दावा किया, ‘‘हिंदुत्व की आड़ में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर है. इसके साथ ही ऊंची जाति के गरीब लोगों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. खासकर ब्राह्मण समुदाय को पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर परेशान किया जा रहा है.’’ भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर मुस्लिम समाज का शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो इनका शोषण व उत्पीड़न रोका जाएगा. यह भी पढ़े : बाढ़ सहायता निधि के कथित दुरुपयोग संबंधी मोदी के बयान पर कांग्रेस की हिमाचल इकाई का पलटवार

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है, जबकि भ्रष्टाचार अभी भी खत्म नहीं हुआ है.’’ मायावती ने कहा कि अगर बसपा सत्ता में आई तो वह सर्वजन समाज का कल्याण सुनिश्चित करेगी. गोरखपुर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा.