Maharashtra Political Crisis: 40 बागी विधायक लेकर गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंदे, उद्धव आज मंत्रियों के साथ करेंगे मंथन
एकनाथ शिंदे (Photo Credits PTI)

गुवाहाटी/मुंबई, 22 जून : महाराष्ट्र कैबिनेट की मीटिंग आज दोपहर में एक बजे होगी. सीएम उद्धव ठाकरे ने यह अर्जेंट मीटिंग बुलाई है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बुधावार को दावा किया कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है. पार्टी के खिलाफ जाने के बाद पहली बार शिंदे ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पत्रकारों से बात की. शिंदे शिवसेना के कुछ विधायकों के साथ सोमवार देर रात मुंबई से निकले थे और वहां से गुजरात के सूरत शहर में एक होटल में ठहरे थे. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं से बातचीत करने के बाद उन्होंने गुवाहाटी जाने का फैसला किया.

गुवाहाटी हवाई अड्डे के बाहर शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यहां 40 विधायक मेरे साथ हैं. इनके अलावा 10 और विधायक जल्द मेरे साथ आएंगे. मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता. हम उस शिवसेना को बनाए रहने के इच्छुक हैं जिसे दिवंगत बाला साहेब ठाकरे ने बनाया था.’’ यह भी पढ़ें : Haryana Municipal Election Results 2022 LIVE: हरियाणा में AAP की पहली चुनावी जीत, सोहना के वार्ड नं -1 से मारी बाजी

मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे को लेकर 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने अपने दीर्घकालिक सहयोगी भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ लिया था. शिवसेना ने तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का गठन किया था. शिवसेना के विधानसभा में अभी 56 विधायक हैं.

सियासी घमासान के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. वहीं महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ की मौजूदगी में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में 43 विधायक मौजूद रहेंगे. कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने की संभावना है. वह शरद पवार से भी मिल सकते हैं.