देश की खबरें | कांग्रेस की यात्रा के मद्देनजर ऊपरी असम में मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए : हिमंत

गुवाहाटी, 16 जनवरी असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के मद्देनजर 18-19 जनवरी को राज्य के ऊपरी जिलों में अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

शर्मा ने यह भी दावा किया कि लोगों को कांग्रेस की सभाओं और बैठकों में भाग लेने में ‘शर्म’ आती है।

शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ राहुल गांधी (की यात्रा का कार्यक्रम) हमारी कल्याण तिथियों (वे तारीखें जिन पर नयी योजना के लिए फॉर्म वितरित किए जाने हैं) के साथ मेल खा रहा है। उनकी यात्रा की जानकारी मिलने से पहले से ये ये तारीखें घोषित कर दी गई थीं।’’

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया है कि ग्रामीण महिलाओं के लिए नव-घोषित योजना का फॉर्म-वितरण कार्यक्रम इस तरह से तय किया गया है कि यह उन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा कार्यक्रम के साथ मेल खाए।

शर्मा ने कहा, ‘ बल्कि सद्भावना के तहत मैंने 18 जनवरी को अपना माजुली का कार्यक्रम रद्द कर दिया है, ताकि मेरा और राहुल गांधी का कार्यक्रम एक ही दिन नहीं पड़े। माजुली एक छोटा जिला है और मैं जिला प्रशासन को मुश्किल में नहीं डालना चाहता।’’

शर्मा ने कहा कि उन्होंने 18 जनवरी और 19 जनवरी को जोरहाट और डेरगांव में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है, क्योंकि इस अवधि के दौरान कांग्रेस की यात्रा उन क्षेत्रों से गुजरने वाली है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे अधिक मैं समायोजित नहीं कर सकता। मैंने 18 जनवरी और 19 जनवरी को ऊपरी असम में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, जो एक महीने पहले घोषित किए गए थे। आपको इससे अधिक बड़े दिल वाली सरकार नहीं मिल सकती।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)