Congress Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के कांग्रेस के ​निमंत्रण पर उमा भारती का तंज, कही ये बात
उमा भारती (Photo Credits: PTI)

Congress Bharat Jodo Yatra: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के निमंत्रण का रविवार को जवाब देते हुए कहा कि यह मुझे मजाक लग रहा है और मुझे इस तरह के मजाक का अभ्यास नहीं है. कमलनाथ ने शनिवार को यह टिप्पणी तब की थी जब भारती ने एक दिन पहले कहा था कि कांग्रेस की इस 'भारत जोड़ो यात्रा' पर फैसला विलंबित है और इससे राहुल या कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा.

भारती ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने एक अखबार में पढ़ा कि कमलनाथ जी ने मुझे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया है. यह मुझे मजाक लग रहा है। मुझे इस तरह के मजाक का अभ्यास नहीं है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ मेरे बड़े भाई हैं और उन्हें मेरा स्वभाव पता है; वह मेरे साथ ऐसा मजाक नहीं करते. यह भी पढ़े: Congress Bharat Jodo Yatra: अमित शाह ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर ली चुटकी, कही ये बात- Video

भारती ने कहा कि राहुल गांधी एवं कांग्रेस को भारत जोड़ने का कहने का अधिकार ही नहीं है; धर्म के आधार पर भारत का विभाजन कांग्रेस ने कारवाया और देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या भी कांग्रेस ने की. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास की सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग 1984 के सिख विरोधी दंगे थे, जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने खुलेआम हजारों सिखों को मार डाला.

भारती ने कहा कि कांग्रेस के कितने पाप गिनाऊं। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने धर्म, जाति एवं नस्ल के आधार पर देश को बांटने में कोई कसर नहीं रखी, मुझे आश्चर्य है कि ऐसी पार्टी का नेता भारत जोड़ो यात्रा कर रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)