कोलंबो: श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में 50 रन पर आउट करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजों का इस तरह का प्रदर्शन उन्हें काफी संतोष देता है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिये. भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर खिताब जीता.
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘तेज गेंदबाजों के ऐसे प्रदर्शन से मुझे काफी संतोष मिलता है. सभी कप्तान तेज गेंदबाजों पर फख्र करते हैं और मैं भी अलग नहीं हूं. हमारे पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं.’’ Asia Cup 2023 Final: कप्तान दासुन शनाका ने मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की, अपने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया
उन्होंने कहा,‘‘सभी में अलग अलग हुनर और विविधता है. एक तेज गेंद डाल सकता है तो एक स्विंग करा सकता है तो दूसरा उछाल निकाल सकता है. टीम में इतनी विविधता होने पर अच्छा लगता है.’’ सिराज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,‘‘स्लिप में खड़े होकर उसे गेंदबाजी करता देखना बहुत अच्छा लगा. उसने लगातार एक स्पैल में सात ओवर डाले और मुझे ट्रेनर से संदेश मिला कि अब उसे रोको. वह गेंदबाजी के लिये इतना लालायित था.’’
उन्होंने कहा,‘‘वह सात ओवर डाल चुका था जो काफी थे.’’ प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने गए कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,‘‘कुलदीप ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में उसने उम्दा गेंदबाजी की और कम स्कोर के बावजूद हम वह मैच जीते.’’ उन्होंने कहा,‘‘पिछले दो साल में उसका आत्मविश्व़ास बढा है और वह किसी भी हालात से निकालकर टीम को जीत दिला रहा है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)