कोलंबो: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने एशिया कप फाइनल में शर्मनाक हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की तारीफ की. सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिये. श्रीलंकाई टीम 50 रन पर आउट हो गई.
शनाका ने मैच के बाद कहा,‘‘सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. उसे इसका श्रेय जाता है.’’ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के उनके फैसले को सिराज ने गलत साबित कर दिया. शनाका ने कहा,‘‘मुझे लगा कि यह बल्लेबाजों के लिये अच्छी पिच है लेकिन मौसम के कारण काफी कठिनाई आई. वैसे बल्लेबाज तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर सकते थे.’’ IND vs AUS ODI Series 2023: आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर 99 फीसदी फिट
उन्होंने अपने प्रशंसकों से फाइनल के खराब प्रदर्शन के लिये माफी मांगी. उन्होंने कहा,‘‘पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बिना हम फाइनल तक पहुंचे. दो साल पहले हम जिस स्थिति में थे, यह अच्छा संकेत है. हम अपने प्रशंसकों का धन्यवाद देते हैं और उनसे माफी मांगते हैं कि हमने उन्हें निराश किया. भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन के लिये बधाई.’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)