
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर के मोटेरा इलाके में, जेल में बंद आसाराम (Asaram) के आश्रम में एक शिविर में शामिल होने के बाद हैदराबाद का एक 27 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. निरीक्षक आर एस ठाकर ने बताया कि इस संबंध में चांदखेड़ा थाने में आज व्यक्ति के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई. विजय यादव ने आखिरी बार 9 नवंबर को अपने माता-पिता से बात की थी, जिसके बाद वह लापता हो गया. उसका फोन बंद हो गया था.
विजय के भाई संजय यादव ने यह जानकारी दी, जो अन्य रिश्तेदारों के साथ हैदराबाद से अहमदाबाद आया है. ठाकर ने कहा कि आश्रम के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया है कि विजय ने मंगलवार को एक ईमेल भेजा था जिसमें कहा गया था कि वह ठीक है और कुछ दिनों के बाद वापस आ जाएगा. ईमेल विजय की आईडी से आश्रम की ईमेल आईडी पर भेजा गया था.
अधिकारी ने कहा, ''ईमेल में, विजय ने कथित तौर पर कहा था कि वह स्वेच्छा से एक जगह गया है और जल्द ही वापस आ जाएगा. हम उस कंप्यूटर के आईपी पते का उपयोग करके सटीक स्थान का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे मेल भेजा गया था. हमने उसके फोन नंबर का कॉल रिकॉर्ड भी मांगा है. '' उन्होंने कहा कि विजय तीन से 11 नवंबर के बीच हुए एक शिविर में शामिल होने के लिये नौ अन्य लोगों के साथ हैदराबाद से आश्रम आया था. यह भी पढ़ें: शराब के नशे में धुत दंपत्ति ने की राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश, पकड़े गए
अधिकारी ने कहा कि जब उसके दोस्त शिविर के बाद अपने घर लौट आए, तो विजय यह कहकर रुक गया कि वह आंतरिक शांति प्राप्त करने के लिए किसी अनुष्ठान में भाग लेना चाहता है, और उसने अपना ट्रेन टिकट रद्द कर दिया. ठाकर ने कहा कि मंगलवार को जब विजय के परिजन उसके बारे में पूछताछ करने आश्रम पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि वह आश्रम में नहीं है. जब पुलिस प्रारंभिक जांच के लिए आश्रम गई, तो उन्हें विजय के परिसर में प्रवेश का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.
संजय यादव के मुताबिक, उनके भाई ने आखिरी बार 9 नवंबर को अपनी मां से बात की थी और एक दिन बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. उन्होंने कहा कि परिवार इस बात को लेकर नाखुश था कि विजय ने हाल के दिनों में हैदराबाद में आसाराम के आश्रम जाना शुरू कर दिया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)