अगरतला, 29 अप्रैल: त्रिपुरा के पश्चिमी जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके शव के दो टुकड़े कर दिए. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी कायेर मिया को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उसने अपराध कबूल कर लिया है. यह भी पढ़ें: UP Shocker: उत्तर प्रदेश में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मृतका के छोटे भाई बापन मिया ने बताया कि अरलिया की रहने वाली ताजुजा बेगम की शादी लगभग आठ महीने पहले दिहाड़ी मजदूर कायेर मिया से हुई थी. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह ताजुजा की मां को पता चला कि उनकी बेटी गायब है और सूचना मिलने के बाद वह बापन के साथ मुस्लिमपाड़ा इलाके में उसके घर पहुंची और उसने वहां खून के धब्बे देखे.
उन्होंने बताया कि जैसे ही वह रोने लगी, स्थानीय लोग वहां पहुंचे और ताजुजा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि इसके बाद कायेर की तलाश शुरू की गई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बट्टाला इलाके में आरोपी को पकड़ लिया गया.
पश्चिमी जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रमेश यादव ने बताया, “पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने बृहस्पतिवार की रात ताजुजा की हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर दो बैग में डालकर जंगल में फेंक दिये थे.”
उन्होंने बताया कि दोनों बैग जंगल से बरामद किए गए. उन्होंने बताया, “पुलिस को अपराध की सूचना देने के चार घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)