देश की खबरें | पटाखे बनाते समय हुए धमाके के कारण मकान ढहने से पति-पत्नी की मौत

पारादीप (ओडिशा), चार जनवरी ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की पटाखे बनाते समय हुए धमाके में मकान ढहने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के बड़ाबाग गांव में हुई।

उसने बताया कि धमाका इतना भीषण था कि मकान की छत और दीवारें ढह गईं।

मृतकों की पहचान राजेश दास और उसकी पत्नी रानी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राजेश के छोटे भाई परेश और उसकी पत्नी लक्ष्मीप्रिया इस घटना में घायल हो गए।

उसने बताया कि कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस, अग्निशमन सेवा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बचाव अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उद्गाता ने बताया कि धमाके के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)