शिमला, 12 नवंबर हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार अपराह्न तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और इसकी शुरुआत धीमी रही। हालांकि, धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी। पहले घंटे में करीब पांच प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.98 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अपराह्न एक बजे तक 37.19 प्रतिशत और तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, ऊंचाई वाले जिले लाहौल-स्पीति में अपराह्न तीन बजे तक सबसे अधिक 62.75 प्रतिशत और सिरमौर जिले में 60.38 फीसदी जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में 58.9 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
वहीं, अपराह्न तीन बजे तक कुल्लू जिले में सबसे कम 46 प्रतिशत वोट पड़े।
मंडी में सिराज, जहां से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रहे हैं और सुजानपुर में 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 68 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक है।
कुल्लू में अन्नी सीट पर 62.4 प्रतिशत, अरकी में 40 प्रतिशत और डलहौजी निर्वाचन क्षेत्र में 38.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्यमंत्री ठाकुर ने मंडी में एक स्थानीय मंदिर में पूजा करने के बाद अपनी पत्नी और बेटियों के साथ मतदान किया।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में मतदान किया। इससे पहले उन्होंने शिमला के शनि मंदिर में पूजा की।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, उनके बेटे एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हमीरपुर में मतदान किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला में मतदान किया, जबकि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और उनके परिवार ने हरोली में मतदान किया, जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिलासपुर में परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी वोट डाला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY