दिल्ली में जीएसटी के रूप में अप्रैल में सर्वाधिक 2898 करोड़ रुपये का संग्रह
प्रतीकात्मक तस्वीर - जीएसटी (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली,12 मई : दिल्ली में वित्त वर्ष 2022-23 के पहले महीने में जीएसटी के रूप में 2,898 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड संग्रह किया गया.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह अप्रैल का अब तक का सर्वाधिक संग्रह है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: पार्किंग विवाद में दुकानदार पर हमला करने के मामले में आईटीबीपी का उपनिरीक्षक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का रिकॉर्ड संग्रह इस बात के संकेत देता है कि कोविड-19 के बाद राष्ट्रीय राजधानी की अर्थव्यस्था में तेजी से सुधार हो रहा है.