देश की खबरें | ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना : आईएमडी

भुवनेश्वर/कोलकाता, 10 सितंबर उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम हिस्से में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन चुका है, जिसके रविवार सुबह तक विक्षोभ में बदलने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी की ओर से दोपहर बाद जारी बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर सक्रिय इस कम दबाव के क्षेत्र के विक्षोभ में तब्दील होने के आसार हैं।

आईएमडी ने अगले तीन दिन अर्थात 14 सितम्बर तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसने अगले 36 घंटों में पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों व अन्य स्थानों पर 45 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से हवा चलने के कारण मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने मछुआरों को शनिवार से सोमवार तक गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘‘ओडिशा में शनिवार की रात और रविवार को भारी बारिश होगी। कुछ जगहों पर 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है। इस बीच विक्षोभ ओडिशा-आंध्र की सीमा को पार करेगा।''

आईएमडी ने शनिवार से मंगलवार तक और उप-हिमालयी बंगाल में बुधवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग भारी बारिश और गरज के साथ व्यापक वर्षा का अनुमान लगाया है।

मौसम विज्ञानी ने कहा कि कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य पड़ोसी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण बंगाल के जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों में 10 सितंबर से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पूरे दक्षिण बंगाल में औसत बारिश 5.3 मिमी दर्ज की गई, जबकि उत्तर बंगाल का आंकड़ा तत्काल ज्ञात नहीं हुआ है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राज्य के लगभग सभी स्थानों पर शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच बारिश हुई। सबसे अधिक 44 मिमी बारिश ढेंकनाल में दर्ज की गई है, इसके बाद जाजपुर में 28 मिमी, कटक में 25.4 मिमी, बारीपदा में 25 मिमी और परलाखेमुंडी और भद्रक में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

कोरापुट और गजपति जिलों से प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है और कुछ सड़कों पर पानी भर गया है।

आईएमडी ने अगले पांच दिनों के अपने पूर्वानुमान में कहा कि शनिवार रात और रविवार को ओडिशा के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मल्कानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, रायगडा, कालाहांडी, कंधमाल, गजपति, गंजम, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में कुछ स्थानों पर 10 सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से 11 सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे के बीच बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

मौसम कार्यालय ने गंजम, गजपति, कंधमाल, कालाहांडी, नबरंगपुर, रायगडा, बोलांगीर, कोरापुट, बौध और नयागढ़ जैसे 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (20 सेमी तक बारिश) जारी किया है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि 20 अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर ‘येलो’ चेतावनी जारी की गई है।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टर को तैयार रहने और आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार उपाय करने के लिए एक पत्र जारी किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)