Australia vs India: तीसरे टेस्ट में जोश हेजलवुड को पिंडली में लगी चोट, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकतें हैं बाहर
Josh Hazlewwod (Photo: X)

ब्रिसबेन, 17 दिसंबर: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी पिंडली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है. चोट के कारण हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट में अब आगे नहीं खेल सकेंगे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ जोश हेजलवुड की दाहिनी पिंडली में खिंचाव आ गया है जिससे वह भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में आगे नहीं खेल पायेंगे. उन्हें टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है.’’ यह भी पढें: Australia vs India 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 252 रन, ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे; देखें स्कोर

तैतीस बरस के हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा. उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की.

हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे. हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली जो एडीलेड टेस्ट में आस्ट्रेलियाई एकादश में थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)