'Ghar Ghar Congress, Har Ghar Congress' Campaign:  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 'घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस' अभियान शुरू किया
Congress Photo Credits PTI

जींद, 15 जनवरी : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की ‘‘विफलताओं’’ को उजागर करने और कांग्रेस की 'जन-समर्थक' नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को जींद जिले से 'घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस' अभियान की शुरुआत की.

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने हरियाणा में लगभग 10 साल पूरे कर लिए हैं और अब समय आ गया है कि इसके प्रदर्शन और उपलब्धियों की तुलना पिछली कांग्रेस सरकार के साथ की जाये. उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन पर 'जनता की चिंताओं को नजरअंदाज कर सत्ता का आनंद लेने' का आरोप लगाया. यह भी पढ़ें :UP Shocker: कानपूर में गोलगप्पे मुफ्त में नहीं खिलने पर गुंडों ने दुकानदार को पीट- पीटकर मार डाला, जांच जारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया, ''प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दौरान हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था और रोजगार के मामले में देश में नंबर एक राज्य था. आज यह बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे के मामले में नंबर एक बन गया है.''