Lockdown Extended in Haryana: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ाया, मुहल्ले की दुकानों को खोलने के लिए मिली इजाजत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI/File)

Lockdown Extended in Haryana: हरियाणा सरकार ने राज्य में लागू कोरोना वायरस लॉकडाउन का 31 मई तक विस्तार कर दिया है.  साथ ही मुहल्लों की दुकानों को लेकर कुछ छूट भी दी है. राज्य के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने एक आदेश में कहा कि पहले 24 मई तक लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा कर 31 मई सुबह पांच बजे तक के लिए किया जाता है. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने पहली बार तीन मई को लॉकडाउन लगाया था, उसके बाद उसे हर सप्ताह बढ़ाया गया है.

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन को ‘महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा’ नाम दिया है. आदेश के अनुसार, मुहल्ले की दुकानों को दिन में भी खोलने की अनुमति होगी। अन्य दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑड-इवन के आधार पर खोली जा सकेंगी. उसमें कहा गया है, ‘‘ऑड नंबर वाली दुकानें ऑड तारीखों (जैसे 1-3-5) पर और इवन नंबर वाली दुकानें इवन तारीख पर (जैसे 2-4-6) पर खुलेंगी. यह भी पढ़े: Lockdown Extended in Odisha: ओडिशा में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब सिर्फ चार घंटे खुलेंगी ये दुकानें

लेकिन इस अवधि में मॉल को खोलने की अनुमति नहीं होगी. आदेश में कहा गया है कि आदेश को लागू करवाने की जिम्मेदारी उपायुक्तों की होगी. इससे पहले राज्य में विवाह और अंतिम संस्कार में अधिकतम 11 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. राज्य में अभी तक कुल 7,33,628 लोगों के संक्रमित होने और 7,415 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)