Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत मैराथन को हरी झंडी दिखाई
(Photo Credits ANI)

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पानीपत में एक मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई और युवाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा नशीले पदार्थों से दूर रहने का आग्रह किया. सैनी ने पत्रकारों से कहा कि मैराथन का उद्देश्य शरीर को स्वस्थ रखना है, ताकि राज्य और देश तेजी से विकास कर सकें. उन्होंने कहा कि पानीपत मैराथन में युवाओं, महिलाओं और बच्चों सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.

मैराथन तीन श्रेणियों-पांच, 10 और 21 किलोमीटर में आयोजित की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसे आयोजन बीमारियों को दूर रखने और स्वस्थ रहने में हमारी मदद करते हैं.” यह भी पढ़ें : Telangana Shocker: तेलंगाना में मोबाइल चार्ज करते समय युवक को लगा करंट, मौके पर हुई मौत

सैनी ने युवाओं से मादक पदार्थों से दूर रहने का आग्रह किया और कहा कि उनका ध्यान खेल एवं पढ़ाई पर होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी मैराथन नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए, क्योंकि इससे भाईचारे की भावना बढ़ाने में भी मदद मिलती है.