Farmers Protest: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की, किसानों के प्रदर्शन पर हुई बातचीत
मनोहर लाल खट्टर और नरेंद्र सिंह तोमर (Photo Credits-PTI)

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बारे में बातचीत की.

दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन करते हुए किसानों को 24 दिन हो गये हैं. एक दिन पहले ही भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने हरियाणा के रोहतक में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन में भाग लिया.सर छोटू राम मंच के सदस्यों ने धरना का आयोजन किया था। बीरेंद्र सिंह सर छोटू राम के पौत्र हैं. यह भी पढ़े-Farmers Protest: बीजेपी को एक और बड़ा झटका, किसान आंदोलन के समर्थन में RLP चीफ हनुमान बेनीवाल ने तीन संसदीय समितियों से इस्तीफा दिया

हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन शुरू होने के बाद से दूसरी बार तोमर से उनके आवास पर मुलाकात की है। इससे पहले खट्टर ने आठ दिसंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की थी.