चंडीगढ, 5 अक्टूबर : हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ और पहले दो घंटों में 9.53 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर मतदान करने वाले प्रारंभिक लोगों में शामिल थीं. इस चुनाव में मुख्यमंत्री सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है. मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे तक कुल 9.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जींद में 12.71 प्रतिशत, करनाल में 11.10 प्रतिशत, रोहतक में 10.76 प्रतिशत, जबकि गुड़गांव और पंचकूला में क्रमश: 6.10 प्रतिशत तथा 4.08 प्रतिशत मतदान हुआ. कुरुक्षेत्र के लाडवा से चुनाव लड़ रहे सैनी ने अंबाला जिले के नारायणगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव मिर्जा में वोट डाला. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एम. एल. खट्टर ने करनाल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि मनु भाकर ने अपने माता-पिता के साथ झज्जर जिले के गोरिया गांव में मतदान किया. यह भी पढ़ें : Haryana Exit Poll Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024! एग्जिट पोल के नतीजे कब और कहां देख सकते हैं?
सैनी ने मतदान से पहले गुरु रविदास मंदिर और गुरुद्वारे में मत्था टेका. सैनी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हरियाणा की जनता का साफ इरादा है, भाजपा तीसरी बार बड़े जनादेश के साथ सरकार बनाने जा रही है.’’ पेरिस ओलंपिक की पदक विजेता मनु भाकर ने खासकर युवाओं समेत सभी लोगों से घरों से निकलने और मतदान करने की अपील की. उनके पिता राम किशन भाकर ने बताया कि 22 वर्षीय मनु ने पहली बार वोट डाला. भाजपा के कुलदीप बिश्नोई और जजपा के दुष्यंत चौटाला भी सुबह प्रारंभिक मतदान करने वालों में शामिल रहे. इस बीच, महम विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा जन सेवक पार्टी के उम्मीदवार बलराज कुंडू ने पूर्व विधायक आनंद सिंह डांगी पर उनके कपड़े फाड़ने और मतदान केंद्र पर उनके सहायक की पिटाई कराने का आरोप लगाया. महम विधानसभा सीट के निवर्तमान विधायक कुंडू ने आरोप लगाया कि अपने बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार बलराम डांगी की हार का अहसास होने के बाद डांगी ‘घबरा गए’ हैं.
कुंडू ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह बस अड्डे के पास मतदान केंद्र संख्या 134 पर थे, तभी डांगी ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें धक्का दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मेरे निजी सहायक को पीटा गया है.’’ हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 1,07,75,957 पुरुष, 95,77,926 महिलाएं और 467 ‘थर्ड जेंडर’ के मतदाता हैं. 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं. कुल 1031 उम्मीदवारों में से 101 महिलाएं हैं, जबकि 464 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. अग्रवाल ने बताया कि राज्य भर में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भाजपा और कांग्रेस के अलावा, प्रमुख दलों में आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन शामिल हैं. पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में भाजपा ने 40 सीट, कांग्रेस ने 31 और जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने 10 सीट जीती थीं.