Rishabh Pant ने कहा- खुशी है कि मैंने अपनी गलतियों से सबक लिया और इसके बाद मौकों का फायदा उठाया
ऋषभ पंत (Photo Credits: Facebook)

नाटिंघम, 31 जुलाई: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खुशी है कि उन्होंने अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक उतार चढ़ाव देखे हैं जिससे उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर निखरने में मदद मिली क्योंकि उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लिये. हाल में कोविड-19 से उबरने वाले पंत भारत की तरफ से अपना 22वां टेस्ट मैच उसी मैदान (ट्रेंटब्रिज) पर खेलने के लिये तैयार हैं जिस पर उन्होंने 2018 में लंबा छक्का जड़कर टेस्ट मैचों में अपनी पहली छाप छोड़ी थी.

पंत ने शनिवार को ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘यह शानदार यात्रा रही क्योंकि मेरे करियर के शुरू में ही मैंने कई उतार चढ़ाव देखे. एक क्रिकेटर के रूप में आप आगे बढ़ते हो, अपनी गलतियों से सीख लेते हैं, खुद में सुधार करते हो तथा वापसी करके अच्छा प्रदर्शन करते हो.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने अपनी गलतियों से सबक लिये और इसके बाद मुझे जो भी मौका मिला मैंने उसका फायदा उठाया. मैं खुश हूं.’’

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng Test Series: तो क्या इस वजह से ऋषभ पंत हुए कोरोना पॉजिटिव?

पंत ने कहा कि वह बेहतर खिलाड़ी बनने के लिये सभी शीर्ष क्रिकेटरों से सीख लेने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं रोहित भाई से बहुत बात करता हूं जैसे कि खेल के बारे में कि पिछले मैच में हमने क्या किया और आगे के मैचों में हम क्या कर सकते हैं. मैं अपने खेल में क्या नया जोड़ सकता हूं.’’ इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं विराट भाई से भी तकनीकी ज्ञान लेता हूं. विशेषकर इंग्लैंड के खेलते हुए विकेट के आगे और पीछे के खेल के बारे में.’’

वह बेहतर खिलाड़ी बनने के लिये हर किसी से सीख लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं रवि भाई (शास्त्री) से भी काफी बात करता हूं क्योंकि उन्होंने दुनिया भर में काफी क्रिकेट खेली है. ऐश भाई (अश्विन) जब गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो उन्हें पता होता है कि बल्लेबाज के क्या इरादे हैं.’’ पंत ने कहा, ‘‘इसलिए एक बल्लेबाज के तौर पर मैं गेंदबाज से बात कर सकता हूं कि वह क्या सोच रहा है. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हर किसी से सीख लेना चाहता हूं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)