देश की खबरें | गुरुग्राम के होटल में बम होने की धमकी निकली अफवाह, फोन कॉल करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार

गुरुग्राम, 13 सितंबर गुरुग्राम में मानसिक रूप से बीमार 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने मंगलवार सुबह ‘द लीला’ होटल में बम होने की अफवाह उड़ाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया।

पुलिस ने कहा कि फोन करने वाला व्यक्ति ‘ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिजीज’ (एएसडी) से पीड़ित है और सेक्टर 47 के एक अस्पताल में भर्ती है।

इस फोन कॉल के कारण पुलिस महकमे में लगभग डेढ़ घंटे तक हड़कंप मचा रहा। इस दौरान उन्होंने होटल में बम तलाश किए और अंत में इसे अफवाह करार दिया।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेंद्र विज ने कहा, “होटल परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और फोन कॉल एक अफवाह थी, जो मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने की थी। कॉल करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

इस फोन कॉल के बाद ‘द लीला’ होटल में भी अफरा-तफरी मच गई। एंबिएंस मॉल परिसर में स्थित होटल के पास पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 35 मिनट पर यह कॉल आई थी।

होटल ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने बम निरोधक और खोजी कुत्तों का दस्ता होटल भेजा और परिसर को खाली करा लिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिस मोबाइल फोन से ऑल आई थी, जब उस पर वापस कॉल की गई तो वह बंद मिला।

पुलिस को पता चला कि मोबाइल फोन सेक्टर 47 में स्थित एक अस्पताल में है और यह मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का है, जिसका इलाज चल रहा है।

गुरुग्राम पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया है, “वह मानसिक रूप से बीमार पाया गया है और उसका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)