नयी दिल्ली, छह अक्टूबर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को स्टार्टअप को न्यौता दिया कि वे सरकारी संगठनों और पीएसयू को वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए सार्वजनिक खरीद पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं।
उन्होंने कहा कि करीब 4,000 स्टार्टअप पहले ही अपना पंजीकरण सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) में करा चुके हैं।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में समय के साथ-साथ बढ़ता गया भारतीय जनता पार्टी का सियासी ग्राफ.
वाणिज्य मंत्रालय ने अगस्त 2016 में जीईएम की शुरुआत की थी और इसका मकसद सरकारी खरीद के लिए एक खुला और पारदर्शी मंच तैयार करना है।
गोयल ने राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2020 से संबंधित कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं अपने उत्पादों को सूचीबद्ध करने और सरकारी संगठनों, सार्वजनिक उपक्रमों, राज्य सरकार के निकायों, अस्पतालों, स्कूलों और सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में वस्तुओं तथा सेवाओं की आपूर्ति करने के लिए सभी स्टार्टअप को आमंत्रित करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के लिए एक विशेष कोष के माध्यम से लगभग 361 स्टार्टअप को 4,000 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि रेलवे, हवाई अड्डे की सेवाओं, खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में स्टार्टअप के लिए अपार संभावनाएं हैं।
इसके साथ ही गोयल ने बड़ी संख्या में दुभाषियों को तैयार करने का आह्वान भी किया, क्योंकि विदेशों में और दूसरे स्थानों पर उनकी भारी मांग है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)