देश की खबरें | गोवा सरकार ने शुरू किया 'एआई मिशन 2027'

पणजी, 21 जुलाई प्रमोद सावंत सरकार ने 'गोवा एआई मिशन 2027' की शुरूआत की है जिसका उद्देश्य राज्य में कृत्रिम मेधा (एआई) को बढ़ावा देना और गोवा को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, यह मिशन गोवा के शांतिपूर्ण तटीय आकर्षण से लेकर उच्च-तकनीकी आकांक्षाओं तक एक बड़ा कदम है।

उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य लोगों को सशक्त बनाना, शासन में सुधार लाना और विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है, जिससे राज्य को डिजिटल परिवर्तन के मानचित्र पर मजबूती से स्थान मिल सके।

हाल ही में आयोजित एक बैठक में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खुंटे ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप 'गोवा एआई मिशन 2027' के मसौदे को तैयार करने की दिशा में काम करें।

गोवा के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अनुसार, राज्य में लगभग 350 आईटी कंपनियां और स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं।

गोवा सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक कबीर शिरगांवकर ने 'पीटीआई वीडियो' से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य सरकार का एआई मिशन केंद्रीय 'इंडिया एआई मिशन' से प्रेरित है।

उन्होंने कहा, "हम इस मिशन के माध्यम से विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं, और इनमें से एक उद्देश्य एक समावेशी और भविष्य-उन्मुख 'एआई इकोसिस्टम' का निर्माण करना है, ताकि नागरिकों को सशक्त बनाया जा सके, शासन को बेहतर किया जा सके और विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा मिल सके।"

शिरगांवकर ने आगे कहा, "गोवा एआई मिशन 2027 के तहत हमारी प्राथमिकता कंप्यूटर क्षमता को बढ़ाने के लिए ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट्स (जीपीयू) स्थापित करने पर होगी।"

शिरगांवकर ने कहा, "हमारा उद्देश्य गोवा की सांस्कृतिक और ई धरोहर को संरक्षित करना और उसे बढ़ावा देना है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)