चंडीगढ़, 23 जुलाई : हरियाणा और पंजाब में पिछले दो सप्ताह में मानसून गतिविधियों में तेजी आने के कारण दोनों राज्यों के अधिकतर हिस्सों में एक जून से 22 जुलाई के बीच अधिक बारिश हुई है. देश की कुल वार्षिक बारिश की करीब 70 प्रतिशत वर्षा मानसून में होती है और देश के करीब 60 प्रतिशत बुआई क्षेत्र सिंचाई के लिए इसी पर निर्भर करता है. भारत की लगभग आधी आबादी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कृषि पर निर्भर है.
मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों के अधिकांश जिलों में मानसून की शुरुआत होने के बाद एक जून और 22 जुलाई के बीच सामान्य से अधिक बारिश हुई है. यह भी पढ़ें : Rajasthan: दलित व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच दोषियों को उम्रकैद की सजा
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘इस अवधि के दौरान, पंजाब में 208.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य 168.3 मिलीमीटर बारिश से 24 प्रतिशत अधिक है. हरियाणा में सामान्य 161.3 मिलीमीटर बारिश के मुकाबले 188.7 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो 17 प्रतिशत अधिक है.’’