जरुरी जानकारी | वैश्विक संकेतों से सोना 153 रुपये तेज

नयी दिल्ली, 11 जून मजबूत वैश्विक संकेतों और रुपये की विनिमय दर के घटने के असर से दिल्ली हाजिर सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 153 रुपये बढ़कर 48,144 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | FACT CHECK: Sir Ganga Ram Hospital के नाम से वायरल हो रहे पर्चे में कोरोना से निपटने के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल की दी गई सलाह, अस्पताल ने बताया फर्जी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में मजबूती और रुपये का मूल्य घटने के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 153 रुपये की तेजी देखी गई।’’

उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Lottery Results Today on Lottery Sambad: पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के सांबद लॉटरी के रिजल्ट lotterysambadresult.in पर करें चेक.

हालांकि, चांदी 665 रुपये की गिरावट के साथ 49,235 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। बृहस्पतिवार को यह 49,900 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने मजबूत हो 1,734 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी का भाव 17.62 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बना रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)