मूल निवासियों को अकाल मौत देते सोने के तस्कर

ब्राजील में कुछ कबीले अकाल दम तोड़ रहे हैं.

एजेंसी न्यूज Deutsche Welle|
मूल निवासियों को अकाल मौत देते सोने के तस्कर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

ब्राजील में कुछ कबीले अकाल दम तोड़ रहे हैं. उन्हें बीमारियां देने वाले, सोना खोदकर अमीर होना चाहते हैं.पूर्वी ब्राजील के यानोमामी इलाके में मूल निवासियों class="article" data-url="https://hindi.latestly.com/agency-news/gold-smugglers-giving-untimely-death-to-natives-2127667.html">

मूल निवासियों को अकाल मौत देते सोने के तस्कर

ब्राजील में कुछ कबीले अकाल दम तोड़ रहे हैं.

एजेंसी न्यूज Deutsche Welle|
मूल निवासियों को अकाल मौत देते सोने के तस्कर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

ब्राजील में कुछ कबीले अकाल दम तोड़ रहे हैं. उन्हें बीमारियां देने वाले, सोना खोदकर अमीर होना चाहते हैं.पूर्वी ब्राजील के यानोमामी इलाके में मूल निवासियों के ऐसे कम-से-कम नौ गांव हैं, जहां पारे का जहर फैल चुका है. इसी हफ्ते सामने आए एक शोध में पता चला है कि सोने की खदानों के पास रहने वाले स्थानीय लोगों के शरीर में पारे की मात्रा घातक स्तर तक पहुंच चुकी है. ब्राजील के सरकारी फियोक्रूज इंस्टिट्यूट ने इन गांवों में जाकर सैंपल लिए. इस दौरान 287 लोगों के बालों के नमूने लिए गए. 11 फीसदी सैंपलों में पारे की खतरनाक मात्रा पाई गई.

बड़े इलाके पर अकाल मृत्यु साया

यानोमामी, ब्राजील में मूल निवासियों की सबसे ज्यादा आबादी वाला इलाका है. यह क्षेत्र रोराइमा और एमजोनास प्रांतों में फैला है. वहां मूल निवासियों की संख्या करीब 28,000 है. बीते कुछ बरसों से इन इलाकों में बड़े पैमाने पर सोने की गैरकानूनी खुदाई हो रही है.

स्थानीय पर्यावरण में घुलते पारे के जहर से मूल निवासियों के समुदाय कुपोषण और अकाल मृत्यु जैसी त्रासदी से जूझ रहे हैं. शोध के समन्वयक पाउलो बास्ता कहते हैं, "इलाके के बच्चों में बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ चुका है."

जिन लोगों के शरीर में पारे की मात्रा बहुत ज्यादा है, वे तंत्रिका तंत्र की बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्हें कई तरह की परेशानियां होती हैं. शोध में शामिल होने वाले 80 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें कम-से-कम एक बार मलेरिया हो चुका है. बच्चों के 25 फीसदी सैंपलों में एनीमिया की बीमारी सामने आई. पारे के संपर्क में आने वाले 11 साल के कम उम्र के 80 फीसदी बच्चों की लंबाई कम थी और उनका शारीरिक विकास भी बहुत ढीला था.

याकोमामी हुतुकारा एसोसिएश के प्रमुख दारियो कोपेनावा ने अपने बयान में कहा, "हमारे बच्चों को जन्मजात बीमारियां हैं, हमारे बुजुर्ग भी बीमार हैं और हमारे लोग खनन की वजह से मारे जा रहे हैं."

घने जंगलों में दीमक जैसे तस्कर

ब्राजील में गैरकानूनी तरीके से सोने की खुदाई करने वाले इस बहुमूल्य धातु को शुद्ध करने के लिए पारे का सहारा लेते हैं. खनन से जुड़े गैंग जंगलों के भीतर भारी मात्रा में डीजल और पारा ले जाते हैं. डीजल की मदद से जेनरेटर चलाए जाते हैं और सोना खोजने का काम दिन-रात चलता रहता है. लेकिन इस प्रक्रिया में पारा पानी में घुलता रहता है. खुदाई करने वालों को लगता है कि अगर दो-तीन महीने में 100 ग्राम सोना भी मिल जाएगा, तो उनकी जिंदगी बदल जाएगी.

ब्राजील ने 2022 में की अमेजन जंगल की अंधाधुंध कटाई

ब्राजील अमेजन के घने वर्षावनों के लिए विख्यात है. धरती के फेफड़े कहे जाने वाले इन वर्षावनों के भीतर सोने की गैरकानूनी खुदाई करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं. ब्राजील की पुलिस, बायोडाइवर्सिटी कंर्जवेशन एजेंसी के साथ मिलकर हाल के महीनों में इस गैरकानूनी खुदाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा 2030 तक अमेजन के जंगलों की अवैध कटाई और वहां सोने की गैरकानूनी खुदाई को पूरी तरह खत्म करने का एलान कर चुके हैं.

ओएसजे/एसएम (रॉयटर्स)

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel