जरुरी जानकारी | सोना 422 रुपये चमका, चांदी में 1,013 रुपये का उछाल

नयी दिल्ली, 15 सितंबर रुपये में गिरावट तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 422 रुपये की बढ़त के साथ 53,019 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकरी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,597 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, सैलरी में होगी 44% तक की बढ़ोतरी.

सोने की तरह चांदी में भी लिवाली देखने को मिली। चांदी 1,013 रुपये के उछाल के साथ 70,743 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 69,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 422 रुपये चढ़ गया। रुपये में कमजोरी के रुख तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से यहां भी सोने में धारणा मजबूत रही।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार मामले में 1 गिरफ्तार,.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती लाभ को गंवाकर 16 पैसे के नुकसान के साथ 73.64 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,963 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 27.31 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)